मोतिहारी। चकिया थाना क्षेत्र स्थित रानीगंज मुहल्ले में बुधवार को एक ज्वेलरी दुकान से लाखो के आभूषण की लूट और स्वर्ण व्यवसायी के दो पुत्रो को गोली मारने की घटना को लेकर गुरूवार को व्यवसायियों का गुस्सा फुट पड़ा। चकिया बाजार के सभी छोटे बड़े दुकानो को बंद कर व्यवसायियों ने जगह जगह टायर जलाकर सड़क को अवरूद्ध कर दिया। इससे चकिया-मुजफ्फरपुर व केसरिया जाने वाली सड़क घंटो बोधित रही।
मालूम हो कि बुधवार की शाम को हथियारबंद अपराधियों ने जिले के चकिया थाना क्षेत्र स्थित रानीगंज मुहल्ले में कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। उल्लेखनीय हो कि हथियारबंद 8-10 अपराधियों ने इलाके के प्रसिद्ध ज्वेलर्स व्यवसायी देवीलाल प्रसाद की ज्वेलरी दुकान पर धावा बोलकर लगभग 65 लाख रूपए के गहने लूट लिए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनके दो बेटो पवन सर्राफ व सुधीर सर्राफ को गोली मार दी, जिनका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है।
स्वर्ण व्यवसायी देवीलाल प्रसाद ने घटना के बारे में बताया कि शाम करीब 5:30 बजे के करीब आठ से 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन्हें व उनके कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय वे और उनके दोनों लड़के दुकान में ग्राहकों को सामान दिखा रहे थे। इसी बीच हथियार से लैस 8-10 की संख्या में अपराधी दुकान में घुस कर लूटपाट करने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनके दोनों लड़कों को गोली मार घायल कर दिया। पवन सर्राफ को बांह में जबकि उनके छोटे भाई सुधीर को पेट में गोली लगी है।
उन्होंने बताया कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे।लूटपाट के दौरान लगभग 10 राउंड फायरिंग की।लूट कितना का हुआ है इसका सही अंदाज बाद में लगेगा।लेकिन एक अनुमान के अनुसार लगभग 65 लाख से ज्यादा रुपये के स्वर्णाभूषण की लूट हुई बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि अपराधियों ने अपनी कार को दुकान से एक सौ गज की दूरी पर केसरिया रोड में खड़ी कर पैदल ही लूट की घटना को अंजाम देने आये थे। स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन अपराधी गोली चलाते हुए कार से फरार हो गए।
एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व वारदात के तरीकों के आधार पर अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है।इसके लिए एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।एसपी ने बताया अब तक प्राथमिकी दर्ज नही कराया गया है।इसलिए कितने की लूट हुई है।इस बारे में नहीं कहा जा सकता।लेकिन अपुष्ट जानकारी के अनुसार लगभग 60 लाख की लूट होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अपराधियों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा।