पलामू।
बेतला स्थित केचकी (औरंगा- कोयल नदी ) के संगम तट पर मंगलवार को नहाने गए तीन युवक पानी के तेज धार में बह गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से एक शव को चियाकी बखारी टोला से बरामद कर लिया गया। जबकी तो अन्य की तलाश जारी है। जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह 7 बजे रेड़मा के रहनेवाले सात लड़के केचकी घूमने गए थे। इस दौरान नहाने के लिए नदी (संगम)में उतरे थें। इस बीच नदी के तेज बहाव के कारण सभी बहने लगे। किसी तरह चार लड़के तैर कर बाहर निकले और शोर मचाने लगे।तबतक पानी की तेज धार में तीन युवक बह गए। पानी में बहे लड़कों में अभिनव कुमार गुप्ता (15),सोनु कुमार गुप्ता (16) व नीरज कुमार गुप्ता (8) के नाम बताया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची बरवाडीह थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों की खोजबीन शुरु की। जिसके बाद चियांकी बखारी से नीरज का शव बरामद कर लिया गया। जबकि सोनू और अभिनव की तलाश जारी है। तीनों किशोर एक ही परिवार के बताए जा रहे है। घटना के बाद लड़कों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।