नवादा। किउल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन के पूरब दिशा में एक युवक का शव मंगलवार को रेल ट्रैक पर बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना कुमार(22) के रूप में की गई है। घटना स्थल से मृतक का मोबाइल भी मिला है। पुलिस लॉक मोबाईल को अनलॉक करने के प्रयास में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा गया है।
मृतक के पिता बिंदेश्वरी राजवंशी ने हत्या का आरोप लगाया है। युवक के चेहरे पर जख्म के निशान थे। युवक का शव होने की खबर के बाद बड़ी संख्या में लाेग वहां जमा हो गए। सूचना हिसुआ थाना को दी गई। सूचना के बाद वहां दलबल के साथ पहुंचे एसआइ संजय सिंह ने घटनास्थल का मुआयाना किया। उसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।
मृतक के परिजन ने बताया कि सोमवार की शाम को वह घर से निकला था। रात को वापस घर नहीं लौटा था। मां-पिता का कहना था कि हत्या कर दुर्घटना का शक्ल देने के लिए शव का रेल ट्रैक पर फेंक दिया गया। घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद हुआ है। जो मृतक युवक का बताया गया है। पुलिस जब घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही थी, तभी मोबाइल पर एक लड़की का कॉल आया। काॅल करने वाली खुद को युवक का बहन बताई। तब पुलिस ने परिजनों के साथ थाना आने को कहा। परिजन थाना पहुंचे तो शव की शिनाख्त हुई।
फिलहाल, युवक की हत्या किसने, कहां और क्यों की यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल फोन अनलॉक होने के बाद काफी कुछ बातें सामने आएगी। बरामद मोबाइल के लॉक सक्रीन को खोलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, युवक की मौत की सूचना के बाद से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने पुलिस से शीघ्र ही हत्यारों को खोज निकालने की मांग की ।मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालने की भी बात कही जा रही है.।