नवादा। नए डीएम के आदेश के आलोक में एसडीओ उमेश भारती ने राजस्व कर्मचारी कार्यालय में छापेमारी कर दो दलालो को नगदी रूपए के साथ गिरफ्तार किया है, जिन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है। एसडीओ ने नवादा सदर अंचल के हल्का कर्मचारी मनोज कुमार के कार्यालय में यह कार्रवाई की है। दलालो के पास से 27 हजार रूपए की बरामदगी हुई है। दरअसल डीएम उदिता सिंह ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर कड़े रूप अख्तियार कर छापेमारी के आदेश दिए थे। गिरफ्तार लोगो में गोरे लाल और सतीश कुमार शामिल है। गिरफ्तार दोनों दलालों को नगर थाना लाया गया है। जहां प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद की जा रही है।
दोनों के बारे में बताया गया कि कई वर्षों से इस कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के मुंशी का काम किया करते हैं। दोनों का काम अवैध वसूली करना था। बरामद रुपये किससे लिए गए और किस काम के लिए लिया गया था, यह साफ होना बाकी है। पूछताछ में दोनो मुंशी समुचित जवाब नहीं दे सके। जिससे यह प्रतीत होता है कि अवैध वसूली कर कार्यालय में गलत तरीके से कार्य किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान हल्का कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं थे।
आम तौर पर दाखिल-खारिज के नाम पर राजस्व कर्मियों के कार्यालय में नाजायज वसूली की शिकायतें आती रहती है। ताजा कार्रवाई भी इसी शिकायत के आलोक में की गई।लोगों की शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम ने टीम गठित कर छापेमारी की। टीम में सदर सीओ और नगर थाना की पुलिस शामिल थी। एसडीएम ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि हल्का कार्यालय में बगैर पैसे लिए कोई कार्य नहीं किया जाता है। पैसा नही देने पर महीनों काम को लंबित रखा जाता है। इसी शिकायत के आलोक में छापेमारी की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य राजस्व कर्मियों में हड़कंप है।