औरंगाबाद। तस्करी का गांजा पकड़कर थाने से छोड़ देने के आरोप में जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई एसडीपीओ गौतम शरण ओमी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। एसपी ने कहा कि गलत करने वालो को किसी भी हालत में नही बख्शा जाएगा। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष के खिलाफ गांजा बरामदगी से संबंधित मामले में शिकायत मिली थी, जो जांच में सही पाया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने हाइवे से गांजा पकड़ा गया था और तस्कर को थाना लाया लेकिन बाद में तस्कर, थानेदार और वाहन मालिक के बीच मोटी डील हुई और उसे छोड़ दिया गया। मोटी रकम में से अन्य पुलिस कर्मियों को उनका हिस्सा नहीं मिलने से नाराज कर उन्होंने थानेदार की शिकायत कर दी। इसके बाद एसपी ने मामले की जांच करने का निर्देश एसडीपीओ गौतम शरण ओमी को दिया। जांच के बाद इस मामले की पुष्टि की गई और पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित कर दिया है।