पटना। पटना के पुनाईचक स्थित विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग के दौरान झुलसने से घायल एक सफाई कर्मी जगदीश प्रसाद की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान हो गई। सफाई कर्मी के परिजनों ने शव के साथ विश्वेश्वरैया भवन कैंपस में प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग की। उनका आरोप है कि आग से बाहर निकलने के बाद प्रशासन ने घायल सफाई कर्मी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की थी, जिसके कारण उसे ऑटो से पीएमसीएच ले जाना पड़ा।परिजन का कहना है कि आग लगने की वजह से मजदूर जगदीश झुलस गए थे। उन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया और पीएमसीएच मे भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का परिवार काफी गरीब है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार की सुबह आग लग गई। पांचवें तल पर लगी आग ऊपर सातवें और नीचे तीसरे तल तक बढ़ गयी। सुबह आग लगी थी और शाम करीब छह बजे तक आग की लपटों पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन बिल्डिंग से धुआं उठता रहा। इसमें करोड़ों की संपत्ते और कागजात की क्षति हुई है।आग लगने से पांचवां, छठा और सातवां फ्लोर क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना में कई विभागों के दफ्तर जल गए हैं। महत्वपूर्ण कागजात राख हो गए हैं। गुरुवार को भवन की सफाई हो रही है। भवन में दो दिनों तक आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आग लगने की घटना के जांच के आदेश दिए हैं। आग में ग्रामीण कार्य विभाग का कार्यालय पूरी तरह से जल गया है।