बांका। रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर स्थित बनगांव के समीप मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो महिला समेत तीन की मौत हो गई। जबकि कार सवार दो गंभीर रूप से जख्मी है। सभी एक ही परिवार के है। मृतको में गोड्डा जिला के मालीफसीय गांव निवासी चालक अनुज कुमार मंडल, सिंधू देवी व मंजूदेवी शामिल है। मृतक अनुज एवं सिंधु देवी आपस में भाई बहन थे। वहीं मृतका मंजू देवी मृतका सिंधू देवी की भांजी थी। घायलो में मृतक अनुज का भाई धीरज कुमार व जीजा अनिल सहनी है, जिनका इलाज भागलपुर में हो रहा है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिंधू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मंजू देवी व अनुज मंडल ने भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची रजौन पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.
दो दिन पूर्व हुई थी मृतक अनुज की शादी
बताया जा रहा है कि मृतक अनुज कुमार मंडल की दो दिन पूर्व गोड्डा जिला अंतर्गत पथरगामा के एक युवती के शादी हुई थी. अनुज की शादी को लेकर उनकी बहन सिंधू व जीजा अनिल सहित अन्य रिश्तेदार उनके घर पर पहुंचे थे। शादी के एक दिन बाद सिंधू देवी की अचानक तबियत खराब हो गयी, जिसे चिकित्सक से दिखाने के लिए सपरिवार कार पर सवार होकर भागलपुर जा रहे थे। इसी दौरान बनगांव के समीप भागलपुर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने पहले जुगाड़ गाड़ी फिर कार में धक्का मार दिया। हालांकि जुगाड़ी गाड़ी के चालक किसी तरह बच गये लेकिन कार पर सवार सिंधू देवी की मौके पर मौत हो गयी। जबकि अन्य चार जख्मी हो गये। जिसमें कार चालक अनुज व मंजू देवी की मौत भागलपुर मायागंज अस्पताल में हो गयी.