अररिया। दो हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट कर 9 लाख रूपए से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद कलेक्शन एजेंट का ही बाइक छीन पश्चिम दिशा की ओर ब्लॉक के तरफ भाग निकला। लूट के दौरान अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की। घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के जुम्मन चौक स्थित आशा पेट्रोल पंप के पास की है। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निर्मल कुमार यादवेंदु सहित पुलिय बल मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गए है। जानकारी अनुसार एजेंट अनुज कुमार झा अमेजन कंपनी का रूपया कार्यालय से लेकर बाइक से एसबीआई में जमा कराने जा रहे थे। इस दौरान पैदल अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया।
जानकारी अनुसार रांची की कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कलेक्शन एजेंट पीड़ित भदेश्वर वार्ड संख्या-4 निवासी अनुज कुमार झा पिता उदयकांत झा ने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनी के पैसे का कलेक्शन कर बैंक में जमा करने का काम करती है।इसी कड़ी में आज तीन कंपनियों से करीबन नौ लाख रुपये का कलेक्शन किया गया था। उन्होंने बताया कि जुम्मन चौक आशा पेट्रोल पंप के सामने ज़थित अमेजन कंपनी का पैसे कार्यालय से लेकर बाइक पर सवार होकर सुभाष चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पैसे जमा करने के लिए बढ़ ही रहा था कि पैदल दो बदमाशों ने पहले उनके हेलमेट पर मारा और फिर हाथ पर मारकर बाइक और बैग छीन कर भाग गया।उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों के हाथों में हथियार था और उनमें से एक बदमाश ने एक राउंड फायरिंग भी की।पैसों से भरा बैग और उनकी बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर संख्या-बीआर38 क्यू/0211 लेकर पश्चिम दिशा में ब्लॉक कार्यालय की ओर बाइक लेके भाग निकला।
सूचना के बाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार,मगरूर आलम,अजय यादव,राजेश भारती सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए घटना की तफ्तीश में जुट गई है। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को सूचना दी गयी।