बेगूसराय। बेगूसराय एवं मुंगेर के बीच गंगा नदी पर बने श्रीकृष्ण सेतु के उत्तरी सम्पर्क पथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-333बी) पर रविवार को हाइट गेज तोड़कर घुसे एक ट्रक ने तीन युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए, दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शालिग्रामी निवासी अमोदी प्रसाद यादव के पुत्र मिथलेश कुमार एवं मिथुन कुमार हाइट गेज के समीप बड़े वाहनों को रोकने के लिए पुल निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला कंपनी के तहत गार्ड की ड्यूटी करते थे। रविवार की दोपहर मिथुन कुमार ड्यूटी पर तैनात था तथा कुछ समय पूर्व उसका भाई मिथलेश कुमार भी वहां पहुंचा। इसी दौरान खगड़िया की ओर से तेज गति से आ रही बिना नंबर की बालू ढुलाई करने वाली डिपर गाड़ी हाइट गेज में टक्कर मारते हुए ड्यूटी पर तैनात गार्ड और उसके भाई को रौंद दिया तथा आगे खड़े एक खाली ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए पूल के डिवाइडर में फंस गया। जिसमें मिथलेश कुमार की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बड़े भाई मिथुन कुमार एवं बलराम यादव को साहेबपुर कमाल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है।
इधर, मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-333 बी को जाम कर दिया तथा बेगूसराय एवं मुंगेर दोनों जिला के एसपी और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ गए। सड़क जाम कर रहे हो स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण के समय से उद्घाटन के समय दोनों और हाइट गेज लगा दिया गया, गार्ड तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद वाहन चालक जबरदस्ती अनियंत्रित गति से आते-जाते रहते हैं, जिसके कारण आज भी बड़ा हादसा हुआ है। करीब चार घंटे के बाद थानाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के समझाने तथा मुआवजा सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया गया। शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।