गिरिडीह । जिले के गांवा थाना क्षेत्र के पटना – भेलवा मेन रोड में मंगलवार की सुबह बरातियों से भरी बस के पलटने से ,एक बाराती की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मृतक की पहचान मृतक की पहचान बादीडीह निवासी मुंशी महतो 65 ) के रुप में की गई है। घटना में तीन अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मासूम रोडवेज नामक बस बरातियों को लेकर वापस गांवा के भिखी लौट ऱही थी। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी की मदद बस के नीचे दबे लोगों को निकाला गया और 108 के माध्यम से तीनों घायलों को सीएचसी गावां ले जाया गया। जहां पर तीनों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार घूटिया से बाराती वापस लेकर गावां के भिखी जा रही थी। इस क्रम में गांवा – पटना के भैलवा के समीप बस का सतुंलन गड़बड़ा गया और बस पलट गयी। इसमें तीन लोग बस के नीचे दब गए। काफी मशक्कत के बाद तीनों को जेसीबी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र भेजा गया, जहां मुंशी महतो की मौत हो गई।
घटना के बाद इस दौरान कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने गांवा – डोरण्डा मेन रोड जाम कर मुंशी महतो के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, बीडीओ महेंद्र रविदास, सीईओ दीपक प्रसाद व थानेदार पिंटू कुमार पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।