नवादा। सदर अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम है कि स्ट्रेचर के जगह मरीजो को गाेद में उठाकर इधर उधर भटकना पड़ता है। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जब पकरीबरावां से आए परिजन एक महिला को हांथ में लेकर भटकते रहे। हलांकि महिला घर से ही मृत आइ थी। पर उसके लिए न स्ट्रैचर मुहैया कराया गया और न शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस दिया गया।
डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद परिजनों ने लाश को अपने साथ लेते चले गए। जबकि नियम के अनुसार अस्पताल प्रबंधन को एम्बुलेंस के जरिये डेड बॉडी को उसके घर तक भिजवाना है। मगर नवादा सदर अस्पताल में ऐसा कई दिनों से देखा जा रहा है।
इस मामले पर जब सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एंबुलेंस की कमी अस्पताल में जरूर है। आए दिन एम्बुलेंस कहीं ना कहीं अलग-अलग स्थानों पर भेजा जाता है। स्ट्रेचर की बात पर उन्होंने कहा कि इस मामले में वह कर्मी से जवाब लेंगी।हालांकि इन सभी व्यवस्था को देखने के लिए अस्पताल उपाधीक्षक और अस्पताल मैनेजर का पोस्ट भी बना हुआ है ।मगर दोनों अधिकारी कहीं भी ऐसे मामलों में नजर नहीं आते हैं।अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं का जायजा अस्पताल उपाधीक्षक और अस्पताल मैनेजर को रखना है।मगर उनके द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया जाता है।