मोतिहारी। जिला मुख्यालय से सटे रघुनाथपूर ओपी क्षेत्र में संपूर्ण आरोग्य केन्द्र के नाम से संचालित एक नर्सिंग होम में ड्रग विभाग ने छापामार कर अवैध दवा फैक्ट्री का उद्भभेदन किया है। सीएस डॉ अंजनी कुमार के निर्देश पर उक्त छापेमारी की गई है। सम्पूर्ण आरोग्य केंद्र नामक अस्पताल के संचालन के आड़ में नकली दवा बनाने का कारोबार यहां वर्षो से चल रहा था। जिसकी गुप्त सूचना के बाद उक्त कारवाई की गयी। गिरफ्तार चिकित्सक तुरकौलिया के शंकरसरैया बनकट गांव के बिहारी लाल चौधरी का पुत्र है। उसके दो मंजिला नर्सिग होम से लाखो रुपए मूल्य के नकली दवा व दवा बनाने वाली मशीन को बरामद किया गया है। उक्त छापेमारी जिला ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। डीके चौधरी नकली दवा का निर्माण कर जिले के कई जगहों अपना खोले गए चिकित्सा केंद्र पर सप्लाई करता था।
मौके से चना का सत्तु,दवा का रैपर खाली कैप्सूल्स,विभिन्न ब्रांड का टूथ पेस्ट,डिस्टिल वाटर और गुड का घोल सहित कई आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया है। जिसका उपयोग नकली दवा बनाने में किया जा रहा था।छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति तुरकौलिया सेनवरिया का दिनेश कुमार चौधरी उर्फ डीके चौधरी को गिरफ्तार लिया गया है। जिसने बताया कि वह बीएएमएस चिकित्सक है। बहरहाल उसके कागजातों की जांच की जा रही है। पुलिस के पहुंचने के बाद तकरीबन एक घन्टा मशक्कत के बाद उसने गेट खोला। प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार बता कर रेड टीम को बरगलाने का प्रयास किया फिर थोड़ी सख्ती के बाद सही नाम पता बताया।
बताया जा रहा है कि वह गत विधानसभा चुनाव में हरसिद्धि विधान सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुका है।ड्रग इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने बताया कि सभी जब्त किये गये सामानों की सूची बनाकर एफआईआर दर्ज किया जायेगा।साथ ही गिरफ्तार किये डी.के चौधरी से पूछताछ के बाद इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों का भी खुलासा किया जायेगा। उन्होने बताया कि कथित चिकित्सक शर्तिया इलाज का बोर्ड लगाए हुए है। जिसपर दर्द, बवासीर सहित अन्य रोग का शर्तिया इलाज करने का दावा करता था। उन्होंने बताया कि इसने जिले के कई जगह अपना चिकित्सा केंद्र खोला हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। टीम में मजिस्ट्रेट अजित कुमार,ड्रग इंस्पेक्टर दयानन्द प्रसाद,सुशील कुमार,रविन्द्र मोहन,रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।