रोहतास। अपराधियों ने जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर एनएच के किनारे स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम उखाड़कर 24.59 लाख रूपए चोरी कर फरार हो गए। घटना बुधवार की देर रात को हुई है। जबकि इसकी जानकारी गुरूवार की सुबह मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में तीन चारो द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है।
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आज सुबह एटीएम टूटे होने की सूचना उन्हें लोगों से मिली। जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। एटीएम के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, जिसमें तीन चोर जो मुंह बांधे हुए थे उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
चारों ने पहले एटीएम के शटर का ताला तोड़ा, उसके बाद एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा उखाड़ कर लेते गए। एटीएम के अंदर लगे सेंसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एसबीआई के मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24 लाख 59 हजार रुपए थे. वहीं, बैंककर्मियों ने बताया कि बुधवार को ही एटीएम में रुपया जमा किया गया था. गुरुवार की सुबह रुपए निकालने के लिए ग्राहक एटीएम में पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ.