बेगूसराय। पुलिस ने गत दिनो खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में हुए स्वर्ण एवं कपड़ा व्यवसायी से लूट मामले का खुलासा कर अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधियेां को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गए आभूषण एवं मोटरसाईकिल भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित पतेलिया दियानतपुर निवासी कुंदन कुमार सहनी एवं पतेलिया निवासी रंजीत ठाकुर, दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र स्थित छपकी परड़ी निवासी अजय कुमार उर्फ डायमंड तथा बेगूसराय के तेयाय ओपी क्षेत्र स्थित अतरुआ निवासी मो. इरफान के नाम शामिल है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 11 अप्रैल को छौड़ाही बाजार स्थित आभूषण व कपड़े का दुकान बंदकर व्यवसायी मो. आसिफ घर लौट रहे थे। इस दौरान तीन बाइक पर सवार सात अपराधियों ने दौलतपुर-चलकी रोड पर मो. आसिफ को गोली मार दी और करीब ढ़ाई लाख के जेवरात और अपाची मोटरसाईकिल लूट लिए थे।घटना की सूचना मिलते ही कांड का उद्भेदन एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मंझौल डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम, तेयाय ओपी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया। विशेष टीम द्वारा लगातर आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटा गया चांदी का 228 ग्राम हसूली, तीन मोबाईल एवं लूटा गया अपाची मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। कुंदन कुमार एवं अजय कुमार उर्फ डायमंड पर पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। शेष मामलों का पता लगाए जाने के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए पूछताछ किया जा रहा है।