मोतिहारी। अपने अजीबो गरीब बयान से सुर्खियो में रहने वाले हम सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिले के केसरिया पहुंचकर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की मौत एक साजिश का हिस्सा है। इसके साथ ही बिहार सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की मृत्यु स्वाभाविक नहीं बल्कि एक साजिश के तहत हुई है, क्योंकि वे दलितो को अधिकार और सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे थे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए लागू की गयी कई लाभकारी योजनाओं को लागू करने में गंभीर नही है। उन्होने कहा कि गरीब भूमिहीन लोगों को हम जमीन उपलब्ध कराना चाहते थे लेकिन मेरे कार्यकाल में लिए गए इस निर्णय का अनुपालन बिहार सरकार नही कर रही है।जीतनराम माझी ने कहा कि हमलोग मूल निवासी हैं। बाहर के लोग आकर हम पर शासन कर रहे हैं।जिस दिन हमारे समाज के युवा यह समझ जाएंगे,उसी दिन हमारी सरकार होगी।
मांझी ने बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर भी निशाना साधा कहा कि अरविंद केजरीवाल का हम समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जो शिक्षा प्रणाली लागू की है। वह जबरदस्त है।