इटानगर।
चीनी सेना ने शनिवार को उन पांच युवकों को भारतीय सेना को सौंप दिया जो ऊपरी सुवनसिरी में राह भटक कर चीनी सीमा में चले गए थे। भारत के रक्षा मंत्रालय की पीआरओ ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। पांचों युवकों को 14 दिनों तक एकांतवास में रखने के बाद भारतीय सेना उन्हें परिवारों को सौपेगा। अरुणाचल प्रदेश के अंजाब जिला अंतर्गत किविथु के कवाई इलाके में युवकों को सौंपा गया।
इनका अपहरण 2 सितंबर को हुआ था। कुफरी शुभम श्री जिला के नाचो सर्कल निवासी पांच युवक तोच सिंग काम, प्रशांत रिंग लिंग, दो गंतु झविया, तनु बाकर और गारु दिरी अपने दो अन्य साथियों के साथ शिकार की तलाश में गए थे। इस क्रम में पांचों युवक चीनी सीमा में प्रवेश कर गए थे। जबकि दो अन्य लौट आए थे। लौटे दोनों युवकों नहीं घटना की जानकारी दी थी। फिर अपहृत युवकों के परिजनों के माध्यम से स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी । भारत के लगातार प्रयासों एवं समन्वय के बाद पांचों को सुरक्षित वापस लाया गया था।