मुंबई।
नौ सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी मदन शर्मा की पिटाई के मामले में गिरफ्तार छह शिवसैनिकों को थाने से ही शनिवार को जमानत दे दी गई। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने जमानत प्राप्त शिवसैनिकों को पुनः गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए और उद्धव सरकार के खिलाफ नारे लगाए। आरोपियों में कमलेश चंद्रकांत कदम, संजय शांताराम मांजरे, राकेश राजाराम वेल जेकर, प्रताप मोतीराम, सुनील विष्णु देसाई और राकेश कृष्णा के नाम शामिल है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक कार्टून को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने पर नाराज शिवसैनिकों ने 1 दिन पूर्व सेवानिवृत्त अधिकारी को कांदिवली इलाके में उनके घर के बाहर ही पिटाई कर दी थी घटना में इन आरोपियों के अलावा अन्य शिव सैनिक भी शामिल थे। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिवसैनिकों को घटना के दिन ही गिरफ्तार किया था। घटना में घायल अधिकारी इलाजरत हैं। सेवानिवृत्त अधिकारी ने कहा है कि आरोपियों को जमानत मिलने पर वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जबकि भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के शह पर किया गया है ।