मुजफ्फरपुर। जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर मंगलवार शाम छह बजे मतदान संपन्न हो गया। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बयान जारी कर बताया कि सुबह 7 बजे मतदान की शुरुआत हुई थी। शाम छह बजे तक 59.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला। एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के दौरान केंद्र संख्या 200 पर ईवीएम खराब होने के बाद उसे ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन ईवीएम ठीक नहीं हो पाया तो उसके बाद ईवीएम को बदलना पड़ा। इस वजह से आधे घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं का उत्साह अच्छा था। महिला मतदाताओं ने जमकर अपने मत का प्रयोग किया। कड़ी धूप की वजह से लोगों ने किसी अन्य काम को करने से पहले सुबह में वोट डालना ही उचित समझा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला भी सामने आया । घटना प्रह्लादपुर के मिडिल स्कूल मतदान केंद्र से जुड़ा हुआ था। मतदान के दौरान मतदान केंद्र संख्या 200 पर ईवीएम खराब होने के बाद उसे ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन ईवीएम ठीक नहीं हो पाया तो उसके बाद ईवीएम को बदलना पड़ा। इस वजह से आधे घंटे तक मतदान कार्य बाधित रहा।
बोचहां में युवा और महिला वोटरों को निर्णायक माना जा रहा है। बोचहां विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जेंडरवार बात करें तो महिला वोटरों की संख्या भी अच्छी है। कुल महिला वोटर 1,37,575 हैं। हाल के वर्षों में देखा गया है कि महिला वोटर काफी मुखर होकर मतदान करती हैं।47 फीसदी महिला मतदाताओं का भी अहम रोल होगा। बोचहां विधानसभा में कुल 70 वोटर ऐसे हैं जो सौ साल से ज्यादा उम्र के है।इसके अलावा 40 साल से लेकर 100 साल तक के कुल मतदाताओं की संख्या 139784 है। इस चुनाव में राजनीतिक दलों की सभा में भी महिला और युवा मतदाताओं की भीड़ ही अधिक देखी गई।
चुनाव मैदान में कुल 13 उम्मीदवार हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी, राजद के अमर पासवान और वीआईपी की गीता कुमारी के बीच माना जा रहा है। राजग की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने प्रचार किया है। जबकि तेजस्वी यादव ने राजद की तरफ से चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी थी।बोचहां में कुल 2 लाख 90 हजार 764 वोटर हैं। जिसमें 1 लाख 53 हजार 78 पुरुष जबकि 1 लाख 37 हजार 682 महिला एवं 4 अन्य शामिल है। बोचहां क्षेत्र में कुल 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कि मूल 285 है, जबकि 65 सहयोगी मतदान केंद्र था।