नवादा । रजौली चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल से पटना जा रही यात्री बस से वाहन जांच के दौरान 30 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कराें में पश्चिम बंगाल जिला नौडीहा के ग्राम सगुना के हरधनदास के पुत्र बिट्टू दास और उड़ीसा राज्य के गंजापरी जिला के सुंदर ढाका गांव के संतोष बोरा के पुत्र मिट्ठू बोरा के नाम शामिल है। पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 3 लाख बतायी गई है।
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आने वाली सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच हो रही थी। जांच के क्रम में बंगाल से पटना जा रही बंगाल टाइगर नामक यात्री बस को जांच के लिए रोका गया । जांच के क्रम में एक बैग से 30 किलो गांजा बरामद किया गया । गांजा की तस्करी कर रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ें गए लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है। जांच के दौरान उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। अधीक्षक ने बताया कि जांच चौकी पर गंभीरता से जांच की जा रही है लेकिन तस्करों ने कढ़ाई के बाद अपना काम जारी रख पैसे के लोभ में सब कुछ करने को तैयार है ।