पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। गुरुवार को दरभंगा व रोहतास में हुई दो अलग अलग घटनाओं में अपराधियों ने 28 लाख रुपए लुट लिए। दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर के पास रेडिएंट कंपनी के कैशियर से अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर 13 लाख रुपये लूट लिये। घटना में कैशियर जटा शंकर की मौत हो गई। जानकारी अनुसार जटा संकर कंपनी का पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। जटा संकर एक बैग में करीब 13 लाख की राशि लेकर जा रहा था। बाइक सवार दो अपराधी ने गोली मार कर उनके हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गया। मौके पर ही जटा शंकर की मौत हो गई।घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया।
एसडीपीओ सदर कृष्ण नंदन कुमार ने कहा की कितना का लूट हुआ है वो कन्फर्म नहीं है। लेकिन जानकारी मिली है, कैश लेकर बैंक जमा करने जा रहा था। आम लोगों ने घटना की जानकारी लहरियासराय थाना को दी साथ ही पुलिस को लेकर गुस्सा जाहिर किया।आए दिन अपराध चरम सीमा पर बढ़ते जा रहा है। प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
दूसरी घटना रोहतास की है, जहां पेट्रोल पंप के स्टाफ से 15 लाख की लूट हुई है। जानकारी अनुसार पंपककर्मी बैंक में कैश जमा करने जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की। घटना सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब, करवंदिया में पुरानी जीटी रोड पर हुई।
शनिवार से मंगलवार तक बैंक चार दिन से लगातार बंद था। इसलिए चार दिन के बिक्री की रकम को पंजाब नेशनल बैंक की करवंदिया शाखा में जमा करने के लिए स्टाफ जा रहे थे। तभी बैंक के पास बाइक सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई।