मुंगेर । आनंद मार्ग प्रचारक संघ का तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन शुक्रवार से आरंभ होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। समारोह में लगभग 10,000 से भी ज्यादा आनंद मार्गी अनुयायी भाग लेंगे। आनंद मार्ग प्रचारक संघ बाबा नगर (जमालपुर) के तत्वाधान में संस्था के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन अमझर के आनंद संभूति मास्टर यूनिट में धर्म महासम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी दिल्ली सेक्टर के जनसंपर्क सचिव आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत ने दी है।
उन्होंने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य मानव समाज में भागवत धर्म का प्रचार प्रसार है। धर्म महासम्मेलन के दौरान प्रतिदिन 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सामूहिक साधना का आयोजन होगा। उसके बाद आनंद मार्ग के पुरोधा प्रमुख वह अध्यक्ष श्रद्धेय आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत जी का एक घंटे का अध्यात्मिक प्रवचन होगा।इसके बाद अष्टक्षरी सिद्ध महामंत्र “बाबा नाम केवलम्” कीर्तन होगा। सायं काल 5:30 बजे से सामूहिक साधना (धर्म चक्र) एक घंटे का आयोजन होगा। जिसके बाद रिनेसां आर्टिस्ट एंड राइटर्स एसोसिएशन (रावा) द्वारा बीआईटी मेसरा कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मृणाल पाठक के निर्देशन में प्रभात संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा । एक बार फिर सायं श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख जी का प्रवचन होगा। उसके बाद “बाबा नाम केवलम्” कीर्तन होगा। धर्म महासम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों से आनंद मार्गी भक्त शामिल होंगे।
आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा दी गई सामाजिक आध्यात्मिक एवं मनुष्य से जुड़े सभी प्रकार सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान, नीति नियम तथा स्वास्थ विज्ञान पर आधारित पुस्तकों का स्टॉल लगाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन भी रहेगा। धर्म महासम्मेलन का शुरुआत होने के पहले धर्म महासम्मेलन पंडाल के बाहर एक अलग पंडाल में जनमानस के कल्याण के लिए अष्टक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम् कीर्तन 72 घंटे का अखंड गायन होगा । जो 24 तारीख को शाम को दोपहर 3:00 बजे शुरू होकर 27 मार्च 2022 को दोपहर 3:00 बजे समाप्त होगा।