हैदराबाद। हैदराबाद शहर के भोइगुदा इलाके में बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग की चपेट में आने से बिहार के सारण और कटिहार जिले के निवासी 11 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में घायल एक मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वहीं मृतक परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रूपए मदद करने की घोषणा की है। जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।
जानकारी अनुसार कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर मजदूर सो रहे थे। भूतल पर निकलने का एक ही रास्ता था, जिसका शटर बंद था। इसके कारण तेजी से फैली आग के दौरान उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। मृतकों में सारण के अमनौर थाना अंतर्गत अगुवान दलित बस्ती के चाचा- भतीजा बिट्टू कुमार राम और दीपक कुमार के अलावा दिनेश, राजू, पंकज, सिकंदर, दामोदर, सत्येंद्र और चिंटू शामिल है। शेष कटिहार जिले के हैं। जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
एसपी संतोष कुमार ने बताया कि हैदराबाद से शवों को लाने के लिए टीम का गठन किया गया है। वहीं हवाई अड्डा से सभी शवों को गांव तक पहुंचाने की तैयारी की गई है। इधर मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह ,पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी, सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, अंचलाधिकारी गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। मजदूरों की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। दोनों नेताओं ने हादसे को अत्यंत दुखद बताया और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो दो लाख रूपए अनुदान देने की घोषणा भी की।