नवादा। रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मरण पंचायत में दहेज लोभी ससुराल वालों ने 22 वर्षीय विवाहिता सुलेखा की हत्या कर दी। इसको लेकर मृतका की मां ने पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रभारी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। वहीं आरोपी ससुराल वालों के अनुसार रविवार की रात में सुलेखा चौकी से गिरकर बेहोश हो गई थी ,जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत महिला की मां लखिया देवी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वर्ष 2018 में उनकी पुत्री सुलेखा की विवाह मंटू कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। 4 महीने पहले उसका गवना कराया गया था। तब उसके बेटी के साथ 2 लाख रूपए के लिए दबाव बनाया जा रहा था और फोन कर पैसे मांगने के लिए कहा जा रहा था। चूंकि वे लोग गरीब परिवार से हैं, देने में असमर्थता जता रहे थे। इसको लेकर उनकी बेटी के साथ दामाद मंटू कुमार, उसके पिता कपिल प्रसाद ,दीपू कुमार और सियादेवी मिलकर उसके साथ मारपीट कर रहे थे। जिसकी जानकारी उनकी बेटी कई बार उन्हें दी। उन्होंने कहा कि वे लोग परिवार स्तर पर इसे सुलझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे। इसी से नाराज होकर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को गला दबाकर हत्या कर दी। आवेदन में कहा गया है कि शादी के समय उपहार के तौर पर दो लाख 45 हजार रूपए नगद और एक बाइक, सोने की चेन दिया था।
घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार , एसआई मुन्नीलाल पासवान दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले पर पर्दा डालने को लेकर सुलेखा के ससुराल पक्ष के लोग और उसके पति मंटू कुमार ने अपने परिजन के साथ मिलकर इस घटना को बीमारी से हुई मौत दिखाने की कोशिश की है। मृतक महिला को परिवार वालों ने मौत के बाद आनन-फानन में सोमवार की सुबह 3 बजे अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने विवाहिता की मृत होने की पुष्टि की। उसके बाद इसकी सूचना मृतक महिला के मायके अम्मातारी में देते हुए बताया गया कि सुलेखा की तबीयत खराब है, जिसके बाद सुलेखा की मां सहित अन्य परिवार अनुमंडल अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।