पटना। मोकामा के महादेव स्थान गंगा घाट में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे। तीनों बच्चें एक ही मोहल्ले के रहनेवाले थें। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। घटना रविवार की सुबह की है। बच्चों को तलाशने के लिए स्थानीय लोग और गोताखोर रेस्क्यू चला रहे हैं। तीन बच्चें अपने मां-बाप की इकलौते पुत्र थें।
जानकारी अनुसार चार बच्चें नहाने के लिए एक साथ गए थें। गंगा घाट में नहाने के दौरान पहले एक बच्चा गहरे पानी में चला गया । इसके बाद कुछ अन्य बच्चे उसे बचाने गंगा में उतरे और देखते ही देखते दो और बच्चे डूब गए। इस पर वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान चौथें बच्चें ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए और बच्चों की तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी में डूबे तीनों किशोरों के शवों को बरामद किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा के किनारे काफी कटाव हो रहा है। इससे गंगा घाट कुछ दूरी पर ही काफी गहरा हो गया है। इससे लगातार यहां खतरा बना हुआ है। मालूम हो कि पिछले वर्ष मोकामा के गंगा में डूबने की कई घटनाएं हो चुकी है।