नई दिल्ली।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से संबोधित करते हुए ममता सरकार को मानवता विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि ममता सरकार केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर रोड़े अटकाकर प्रदेश की जनता को लाभ से वंचित कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के लाभ से 4.57 करोड़ गरीबो को वंचित रखे हुए है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का अाह्वान करते हुए कहा कि गरीबो के हक को रोकने की नीति को मुद्दा बनाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं किया गया है। कोरोना काल में भी तृणमूल कार्यकर्ता राशन की चोरी में लगे रहे। नड्डा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के आंकड़े भी छिपा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता सरकार तृष्टिकरण की राजनीति में लगी है। इसके तहत राज्य सरकार ने राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान 5 अगस्त को लॉकडाउन लगाकर करोड़ो की इच्छाओ का दमन किया है। नड्डा ने अपने संबोधन में राजनीतिक हत्याओ का मुद्दा भी उठाया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now