गोपालगंज। फुलवरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को बथुआ बाजार के एक तीन मंजिला मकान के ऊपरी तल्ले पर दिन के 11 बजे हुए विस्फोट में मकान मालिक हजीम मियां (55) की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा अख्तर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए रेफर किया गया है। बताया गया है कि बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा है। आस-पास के लोग थर्रा उठे। शव के 40-50 फीट दूर बिखरते देख लोगों के होश उड़ गये। बाजार के लोगों का कहना है कि पहली बार इस तरह का धमाका हुआ है। धमाका व्यस्ततम इलाके में हुआ। इसके बाद बाजार को खाली करा दिया गया और आसपास की दुकानें बंद करा दी गई हैं। गौरतलब हो कि इसके पूर्व 4 मार्च को भागलपुर में भी इसी तरह एक घर में विस्फोट की घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डा. नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया है। मामले की जांच के लिए पटना और मुजफ्फरपुर से एफएसएल और एटीएस टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने पूरे इलाको को सील कर जांच शुरू कर दी है। घटना में तीन मौत की जानकारी मिल रही है हालांकि अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासक ने कवेल एक शख्स हजमी मियां(55) की मौत् की पुष्टि की है, जबकि घायल अख्तर आलम को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने अलग अलग जगहो से शव के टुकड़े को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बम धमाके की जांच की जा रही है। मृतक के परिजन नेका आलम से पूछताछ चल रही है। पूछताछ में उसने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट से घटना हुई है। जिस मकान में धमका हुआ, वह मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया है। फुलवरिया समेत पांच थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है।
विस्फोट के पीछे के खतरनाक मंशा को लेकर खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी है। हलीम मियां पहले पटाखा कारोबार से जुड़ा था। उसका कोई लाइसेंस पटाखा बेचने या बनाने का नहीं था। वह इन दिनों अंडा व गुटखा बेचता था, तो अचानक विस्फोट कैसे हो गया। उसका सबसे बड़ा पुत्र मुमताज विदेश में है। नेका आलम इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। सबसे छोटा गोलू आलम खेत में काम करने गया था। मृतक की एक बेटी सितारा खातून घर में नीचे थी। पुलिस सितारा व गोलू से गंभीरता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि धमाका शक्तिशाली होने के इनपुट मिले हैं। पटना एटीएस को सूचना दे दिया गया है। वहां से भी टीम आकर मामले की जांच करेगी। एसएफएल की टीम को बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच हो सके। एहतियातन तौर पर बाजार में लोगों के आने और जाने पर रोक लगा दी गई है। बैरिकेडिंग कर सड़क को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिस मकान में धमाका हुआ है उसके आसपास के सभी घरों को खाली करा दिया गया है।