अंबाला।
वायु सेना स्टेशन पर गुरूवार को एक समारोह में पांच रफाल विमानो को विधिवत वायुसेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में शामिल कर लिया गया। पहली खेप में पांचो विमान 27 जुलाई को यहां लाए गए थे। इस मौके पर विशेष अतिथि फांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित रक्षा सचिव डा. अजय कुमार, सीडीएस जनरल विपिन रावत, वायु सेना प्रमुख आर के एस भदोरिया और कई अधिकारी मौजूद थे। इसके पूर्व वायु स्टेशन पर सर्वधर्म पूजा और प्रार्थना कराई गई। मौके पर रफाल विमान ने देशी विमान तेजस और सुखोई के साथ तालमेल कर जौहर का प्रदर्शन भी किया। रफाल विमानो के शामिल होने से वायु सेना की क्षमता कई गुणा बढ़ गई है। लंबे समय से एलएसी पर चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच रफाल विमानो के शामिल कराने से दुश्मन देशो को कड़ा संदेश मिलने की संभावना है। मौके पर रक्षा मंत्री रामनाथ सिंह ने रफाल की ताकत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत की ओर आंख उठाने वालो के लिए कड़ा संदेश है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी सीमाओं पर माहौल बनाया गया है, उसके लिहाज से राफेल विमानो का शामिल होना काफी अहम है। फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने कहा कि हम मिलकर भारत-फ्रांस रक्षा संबंधो का नया अध्याय लिख रहे है। राफेल वायु सेना को ताकत देगा। उन्होंने कहा कि फ्रंास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन करता है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now