पलामू
लेस्लीगंज मुख्य बाजार में बुधवार की रात हुई अगलगी की घटना में 9 दुकानें जलकर राख हो गई। आगलगी की घटना रात करीब 2:30 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने डाल्टेनगंज से दमकल को मंगवाया। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत की। करीब 4:15 बजे दमकल पहुंची। उसके बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया। घटना में मां काली मोबाइल हाउस को करीब आठ लाख, सुपर नाइट ट्रेलर को करीब दो लाख, नटराज बैग दुकान को करीब चार लाख। एक सिलाई दुकान को करीब चार लाख। भारत जुुता दुुुकान को करीब साढे तीन लाख, रेडीमेड दुकान को करीब चार लाख, इलेक्ट्रॉनिक दुकान को करीब एक लाख। जनरल स्टोर नुकसान को करीब एक लाख। एवं एक चाय दुकान को करीब 40 हजार का नुकसान हुआ है। घटना में सभी दुकानदारों का लगभग 32 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार किसी भी दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था। इस कारण शॉर्ट सर्किट से अगलगी होने का कोई संभावना नहीं है। बताया जाता है कि घटना की शुरुआत कलीमुल्लाह की दुकान से हुई थी। अनुमान लगाया जाता है कि किसी ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई है। बताते चलें कि 7 जून 2017 को भी इन्हीं लोगों के दुकानों में आग लगी थी। उस घटना में करीब 40 दुकानें जली था। इसमेंएक युवा दुकानदार की मौत भी हो गई थी।