कोडरमा। तिलैया और डोमचांच थाने की संयुक्त छापेमारी दल ने वाहनो की डिक्की से रूपए उड़ाने वाला और झपट्टा मारकर रूपए छिनने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के 15 लोगों को पकड़ा है। इसमें 7 युवक, छह महिला व दो नाबालिग है। उनकी निशानदेही पर नगद 17 हजार रूपए और तीन मोटरसाईकिल और 8 मोबाईल जब्त किए गए है। पकड़े गए सभी उड़ीसा के रहनेवाले है।
कोडरमा के एसडीपीओ अशोक कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में वाहनो की डिक्की तोड़कर रूपए उड़ाने तथा झपट्टा मारकर रूपए छिनने की घटना लगातार हो रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुमार गौरव के द्वारा छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई कर पहले गिरोह के एक सक्रिय अपराधी उड़ीसा राज्य के आउला कैलाश को गिरफ्तार किया गया, जिसे जेल भेजा जा चूका है। उसकी जानकारी पर इस मामले में उड़ीसा सहित आंध्रप्रदेश व पश्चिम बंगाल के रहने वाले छह महिला सहित 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में पकड़े गए नाबालिग बैंकों के आसपास रेकी करने का काम करते थें। सीसीटीवी में मिले सुराग के आधार पर दोनों को पकड़ा गया है।
पकड़े गए लोगों में देव कुमार, सिद्धांत राय, कावाड़ी आकाश, कावाड़ी चिरंजीवी, अवना इन्की, पेटला राजेश, आउला लोकनाथ, प्रतिमा राव, आउला उर्मिला, उर्मिला राव, आरती राव, रूपा राव, जगदीश परिदास के नाम शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लोगो ने तिलैया थाना क्षेत्र में डिक्की तोड़कर रूपए उड़ाने तथा डोमचांच थाना क्षेत्र से झपट्टा मार कर रूपए वाले बैग छीनने की बात स्वीकार किया है। सभी की गिरफ्तारी तिलैया के ग्रिजली विद्यालय के पास भाड़े के मकान से की गई है। जानकारी अनुसार गिरोह के सदस्य पुराना कपड़ा खरीदने के बहाने शहर में रहकर घटना को अंजाम देते थें। उन्होने बताया कि गिरोह के द्वारा धनबाद, जमशेदपुर , गया सहित अन्य जिलों में भी घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह व टीम के सदस्य मौजूद थें