मोतिहारी। चोरों ने चकिया थाना क्षेत्र के बांस घाट स्थित चार स्वर्ण आभूषण दुकान सहित एक किराना और एक कपड़े की दुकान में शनिवार की रात सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली। इसमें तीन दुकानों में सेंधमारी कर तथा तीन दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसमें चोरों के हाथ 30 लाखों रुपए से अधिक की संपत्ति हाथ लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना के विरोध में व्यवसायियों ने दुकान बंद रखा और आम नागरिकों के साथ सड़क जाम किया।
बताया गया है कि घटना की जानकारी रविवार की सुबह दुकानदारों को तब लगी जब वे अपनी दुकानें खोलने गए थे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि घटना की भनक पुलिस के साथ आसपास के लोगों को भी नहीं लगी। पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने बांस घाट बाजार को बंद रखा और लोगों ने चकिया-साहिबगंज सड़क को घंटों जाम रखा। पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात चोरों ने बांस घाट बाजार में राज लक्ष्मी ज्वेलर्स समेत कुल 6 प्रतिष्ठानों पर धावा बोलकर वहां से लाखों की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार इस घटना में सोने ,चांदी, नगदी, कपड़ा व किराना के सामान की चोरी की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख से ज्यादा की है।