पटना। निगरानी ब्यूरो की टीम ने शनिवार की सुबह आय से अधिक संपति के मामले में छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजिनियर शंभू नाथ सिंह के ठिकानो पर छापेमारी शुरू की है। जूनियर इंजिनियर पर आय से दो करोड़ से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। निगरानी इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप है।
जानकारी अनुसार निगरानी टीम सुबह से ही जूनियर इंजिनियर के तीन ठिकानो पर छापेमारी कर रही है। इसमें पाटलिपुत्रा क्षेत्र के उसके आशियानो भी शामिल है। बताया जाता है कि जूनियर इंजिनियर ने भ्रष्ट कारनामे कर अकूत संपत्ति बनाई है। उसने पैसे के बल पर अपनी पत्नी को मुखिया भी बना दिया है। इसके अलावे अपने बेटे को असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर बहाली कराया है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उसके बेटे को भी अभियुक्त बनाया गया है।
छापेमारी दल में 14 अधिकारी है, जिसमें चार डीएसपी, दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल है। विजिलेंस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग दो करोड से उपर की अवैध संपत्ति के बारे में पता चला है। इसका लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। अभी तक निगरारी ब्यूरो की रेड में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले है। पटना में दो महंगे फ्लैट का पता चला है। कई बैंक लॉकर के कागजात मिले है। अभी उनके पासबुक और ठिकानो को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी यह छापेमारी देर तक चलेगी। फिलहाल लगभग तीन ठिकानो पर एक साथ छापेमारी जारी है। उल्लेखनीय हो कि विशेष निगरानी इकाई एसवीयू ने शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में समस्तीपुर के सहायक जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के यहां छापेमारी की थी