गया। जिले के फतेहपुर प्रखंड के भारे पंचायत स्थित ढुब्बा प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन का छत गिरने से जीविका समूह की रेनू दीदी की मृत्यु हो गई। जबकि चार अन्य दीदी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार को उस समय हुई जब जीविका समूह की बैठक हो रही थी। घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।
जानकारी अनुसार ढुब्बा गांव की जीविका समूह की बैठक प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन में चल रही थी। बैठक के आधे घंटे के अंदर भवन की पूरी छत भरभरा कर गिर गई। इससे पांच जीविका दीदियों व अपनी नानी के साथ आए एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को फतेहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रेनू देवी 45 वर्ष की मौत हो गई । जबकि शेष को इलाज के लिए गया रेफर किया गया।
मामला संज्ञान में आते ही डीएम डॉक्टर त्याग राजन ने सभी को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर एसडीओ ,बीडीओ, सीओ और थाना अध्यक्ष को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। डीएम ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतका रेनू देवी के आश्रितों को आज ही 4 लाख रूपए का मुआवजा देने को कहा। मालूम हो कि रेनू देवी की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। तीन बेटियां और दो बेटे सहित पूरे परिवार की जिम्मेवारी उसी पर थी। उसके पति स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं।