बेगूसराय। समस्तीपुर जिला से परिजन का अंतिम संस्कार करने बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या गंगा घाट आए तीन युवक रविवार को स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया। जिसमें से एक युवक को स्थानीय बच्चों ने किसी तरह बचा लिया, जबकि देर शाम तक दो युवकों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय गोताखोरों की टीम दोनों युवक के खोजबीन में जुटी हुई है, एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा अंचलाधिकारी परमजीत सिरमौर एवं तेघड़ा थाना की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। पानी में डूबे युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर निवासी रामप्रकाश शर्मा के पुत्र गौतम कुमार तथा प्रमोद शर्मा के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के लोहागीर गांव के लोग वीरेन्द्र शर्मा की मां के निधन बाद परिजन अयोध्या गंगा घाट पर दाह संस्कार में आए हुए थे। दाह संस्कार के बाद पांच युवक गंगा स्नान करने के लिए गया, इसी दौरान तीन युवक गहरे पानी में चला गया। तीनों युवक को डूबता देखकर नदी घाट किनारे घूमने वाले बच्चों ने प्लास्टिक का रस्सी एवं कपड़ा फेंककर एक युवक रितिक रोशन को बचा लिया। लेकिन गौतम कुमार एवं मोनू कुमार गहरे पानी में चले गए।
घटना के बाद हल्ला होते ही अफरा तफरी मच गई तथा दाह संस्कार के लिए आए लोग बदहवास से मौके पर जुटे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गौतम और मोनू दोनों चचेरे भाई थे। गौतम अपने माता पिता का अकेला पुत्र था जो बीए पार्ट वन में पढ़ता था। जबकि मोनू इस वर्ष इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ था।