नवादा। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अल्लाह घाट पर बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन पोकलेन सहित बालू लगा 4 हाईवा जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस संरक्षण में बेरोकटोक जारी अवैध बालू खनन के बारे में डीएम यशपाल मीणा को शिकायत मिली थी। मामले की गंभीरता से लेते हुए डीएम ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया था। इस पर एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में खनन पदाधिकारी अमित कुमार थानाध्यक्ष एलबी पासवान सहित पुलिस बल बालू घाट पर पहुंचे और छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही तीन पोकलेन और बालू लदा हाईवा जप्त किया गया।
मालूम हो कि पुलिस के संरक्षण में जिले में अवैध बालू का उत्खनन बेरोकटोक जारी है। नवादा टाउन में ₹4000 में एक ट्रैक्टर बालू बेचा जा रहा है। बाहर भी बालू भेजी जा रही है। इससे बालू माफियाओं को करोड़ों की आमदनी हो रही है। पुलिस अधिकारी भी मालामाल है।