बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपूरा गांव से तीन दिन से लापता युवक का शव मंगलवार को उसके घर के बगल से पानी भरे एक खाई से बरामद किया गया है। शव मिलने के बाद इलाके में बवाल मच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के रिश्तेदारों को खदेड़ कर जमकर पिटाई कर दी। इससे वहां तनाव है। पुलिस प्रशासन लोगों को शांत कराते हुए मामले को शांत कराया है।
जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी बोकन पासवान का पुत्र सुशील पासवान 19 फरवरी को अपने साथियों के साथ गांव के दुकान पर बैठा था, तभी पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर वहां से सभी भाग गए थे और उस समय से ही सुशील घर नहीं लौटा था। इस पर परिजनों ने 20 फरवरी को थाना को सूचना देकर एसपी से छानबीन करने की गुहार लगाई थी। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। इस बीच देर रात को एक वाहन की आवाज सुनाई दी और उसी से शव को पानी में फेंक दिया।
परिजनों ने बताया कि गांव के मुकेश सिंह ने दो वर्ष पहले घर में घुसकर एक औरत के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। इसको लेकर सुशील के साथ उसकी झड़प हुई थी। इस पर मुकेश ने जान मारने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसी विवाद के कारण सुशील की हत्या कर फेंका गया है।
मंगलवार को शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ते से गुजर रहे एक आरोपी के परिजन सिहमा निवासी आलोक कुमार को खदेड़ना शुरू कर दिया। बचने के लिए आलोक जब पसपूरा निवासी सिंटू सिंह के आंगन में घुस गया तो आक्रोशित भीड़ ने घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाइक व साइकिल सहित शौचालय आदि को तोड़ दिया। वही सिहमा ढाला के समीप जाकर कुछ लोगों के साथ मारपीट की जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। दो जाति विशेष के बीच उपजे तनाव को खत्म करने के लिए पुलिस कैंप कर रही है।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकांश लोगों का कहना था कि कुछ युवक बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर भागने के क्रम में गड्ढे में डूब कर सुशील की मौत हुई है। हालांकि पुलिस तमाम पहलुओं पर गहनता पूर्वक जांच पड़ताल कर रही है। सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पानी से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । शीघ्र ही मामले का उद्भेदन हो जाएगा। बवाल के बाद सदर डीएसपी अमित कुमार व सदर बिडीओ सुदामा प्रसाद सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी व कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।