मुंबई।
शिवसेना से टकराव के बीच विरोधियों को चकमा देते फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार को अपने खार स्थित निवास पर पहुंच गई। अपने निवास पर पहुंचने के बाद बीएमसी द्वारा ढाए गए अपने कार्यालय की तस्वीर का वीडियो शेयर किया और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि वक्त का पहिया घूमता है। मेरा कार्यालय टूटा है, आपका घमंड टूटेगा। वहीं मुंबई उच्च न्यायालय ने कंगना के कार्यालय पर बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
तनाव के बीच कंगना के मुंबई पहुंचने की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने उसकी सुरक्षा को लेकर वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। फिल्म अभिनेत्री के मुंबई आने की भनक मिलते ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक एयरपोर्ट पहुंचकर विरोध जताने लगे थे। जबकि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया और करणी सेना के कार्यकर्ता कंगना के समर्थन में नारेबाजी की।
बीएमसी की नोटिस पर एक दिन पूर्व मंगलवार को ही कंगना के वकील ने कार्यालय भवन से संबंधित सारी जानकारी सौंपी थी। पर उनकी तथ्य को अस्वीकार करते हुए बुधवार को बीएमसी 100 से अधिक कर्मचारियों और बुलडोजर, क्रेन के साथ बीएमसी की टीम कंगना के कार्यालय भवन के पास पहुंची और उसके कार्यालय भवन के कई हिस्से तोड़ डाले। हालांकि महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी के वरिष्ठम नेता शरद पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को गैरजरूरी बताया है। वहीं कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने ट्वीट कर इसे प्रतिशोधात्मक कार्रवाई की संज्ञा दी है। भाजपा नेता आशीष शोलर ने भी इसे बदले की कार्रवाई बताया है।