नवादा। उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली चेक पोस्ट पर रविवार को एक यात्री बस की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। कारतूस एक उजले थैले में रखे गए थे। टीम ने इस सिलसिले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कारतूस की खेप पटना ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। थैले से एक हजार राउंड कारतूस मिले हैं।
जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग की टीम चेक पोस्ट पर सुबह में वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान कोलकाता से पटना जा रही वैशाली डीलक्स बस की जांच की गई तो उन्हें झोले में रखे भारी मात्रा में कारतूस मिला। इसके बाद टीम ने रजौली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की गई। इसमें गिरफ्तार विश्वनाथ कुशवाहा पटना के भूतनाथ रोड का रहने वाला हैं। हालांकि दोनों ने छोले को अपना बताने से इनकार किया। दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाया है।
रजौली थाना अध्यक्ष ने बताया कि कारतूस किसको और कहां डिलीवरी करनी थी, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया है। उनके पहुंचने के बाद पूरी जानकारी प्राप्त होगी। संभावना है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कारतूस ले जाया जा रहा था। जांच उपरांत विस्तृत रिपोर्ट दी जाएगी। जांच में थैले से 315 बोर के 500 पीस, 32 बोर के 400 और 12 बोर के 100 पीस कारतूस मिला है। बताया गया है कि लंबी पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने कारतूस ले जाने के रहस्य का खुलासा किया है। थाना अध्यक्ष के साथ सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह और एएसआई मुन्नी लाल पासवान भी थे।