पूर्णिया।निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला अवर निबंधक उर्मिलेश प्रसाद सिंह के सरकारी आवास सहित उनके पटना स्थित निजी आवास पर छापेमारी की। इसके बाद निबंधन कार्यालय में भी छानबीन की। छापेमारी में टीम को कई संपत्तियों के कागजात सहित नगद, आभूषण और बैंक पासबुक मिले हैं।
मालूम हो कि अवर निबंधक पर पूर्व में ही निगरानी थाना में आय से सवा करोड़ रुपए से अधिक होने का मामला दर्ज था। निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि निगरानी थाने में दर्ज मामले को लेकर छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान अवर निबंधक के सरकारी आवास से 4.27 लाख रुपए नगद, छह भरी सोने के गहने, 6 बैंक पासबुक, इन्वेस्टमेंट के 8-10 कागजात मिले हैं। वही अवर निबंधक के राजीव नगर के केसरी नगर इलाके में 3 मंजिला मकान में छापेमारी चल रहा है।
मालूम हो कि प्रारंभिक जांच में आय से सवा करोड़ रुपए अधिक संपत्ति होने के मामले सामने आने के बाद निगरानी विभाग की 12 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है। इसमें विभाग के 4 डीएसपी, विजिलेंस के अलावा 3 इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी शामिल है।