भागलपुर। मौनी अमावस्या को लेकर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की अपार भीड़ सोमवार को उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर मंदिर में पूजन किया और सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर में बाबा के जयकारे गूंजते रहे। कांवरियों की अत्यधिक भीड़ के कारण पुलिस भी मुस्तैद रही।
उल्लेखनीय हो कि मौनी अमावस्या के मौके पर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान ध्यान कर कांवरिया कमर में गंगाजल भरकर बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर के लिए पैदल 105 किलोमीटर की यात्रा पर निकल जाते हैं। बसंत पंचमी के मौके पर बाबा बैजनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अजगैबीनाथ धाम में मोनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के हजारों कावड़िया गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे।
ऐसी मान्यता है कि पार्वती मैइया के वंशज होने के कारण बाबा भोलेनाथ को तिलक करने के लिए मोनी अमावस्या के दिन उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पैदल यात्रा का सरस्वती पूजा के दिन बाबा भोलेनाथ का तिलक करते हैं। महाशिवरात्रि में भोलेनाथ का विवाह होने को लेकर मिथिलांचल के कांवरिया मोनी अमावस्या के दिन अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर गंगा स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा पाठ करते हुए बैजनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि कोविड-19 सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, लेकिन लोक आस्था होने के कारण भीड पर प्रशासन नियंत्रण नहीं रख पा रही है।