पटना। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का वितरण किया। उन्होंने चयनित बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट और पुरस्कार राशि दी। इस पुरस्कार के लिए देश भर से 61 बच्चों को चुना गया। इसमें एक बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत चौमुखा पंचायत के धीरज कुमार 14 वर्ष भी है। धीरज को साहसिक कदम के लिए गणतंत्र दिवस 2022 में सम्मानित किया जाएगा। बीते वर्ष धीरज अपने भाई की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया था।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान धीरज से घटना के बारे में जाना और भविष्य के बारे में भी सवाल किए। इस पर धीरज ने बताया कि बीते वर्ष 2 सितंबर को गंडक नदी के छाड़न में वह और उसका भाई भैंस को नहला रहे थे। इस दौरान मगरमच्छ ने उसके छोटे भाई नीरज कुमार 11 वर्ष पर हमला कर दिया। छोटे भाई को मुसीबत में फंसता देख उसने पानी में छलांग लगा दी और मगरमच्छ से भिड़ गया। 10 मिनट की द्वंद में छोटे भाई को सुरक्षित निकालकर ही दम लिया। इससे व और उसका भाई जख्मी हो गए थे।
प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्या वह मगरमच्छ से डरा नहीं, तो धीरज ने कहा कि उसे केवल उसका छोटा भाई दिख रहा था। उसने यह भी बताया कि वह फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। मालूम हो कि धीरज के पिता राजबली यादव किसान है। मां उनके काम में हाथ बटाती है। धीरज और उसके भाई भी पिता की मदद करते हैं और पढ़ाई भी करते हैं।