बेगूसराय।
पुलिस ने 10 जनवरी को एनएच-31 पर हुए लूटपाट के मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों में एक आईटीआई का छात्र है।एसपी ने बताया कि दोनों ने फ्लिपकार्ट कंपनी से पिस्तौल आकार का लाइटर मंगवाकर उसका भय दिखाते हुए लूटपाट की थी। हालांकि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। इन को सही रास्ते पर लाने के लिए हर संभव प्रयास भी होंगे। फिलहाल दोनों को जेल भेजा गया है। उनके परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों युवकों ने फिल्मी स्टाइल में पिस्तौलनुमा लाइटर का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूटे थे। लूटपाट की सूचना पर मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में लाखों एवं तेघड़ा के पुलिस अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में टीम ने भगवानपुर थाना क्षेत्र रघुनंदनपुर निवासी प्रियांशु कुमार उर्फ मार्शल उर्फ पीयूष और राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवकों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल , मोबाइल व पिस्तौलनुमा लाइटर जब्त किया गया है। इसमें प्रियांशु कुमार आईटीआई का छात्र है।