गया। डीआरआई(डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात गया जंक्शन पर हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में छापेमारी कर एक यात्री से डेढ़ किलो सोने के दो बार बरामद की है। आरोपित तस्कर को टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मनोज कुमार पाठक यूपी के संत रविदास नगर जिले का रहने वाला है। बरामद गोल्ड बार का अनुमानित मूल्य लगभग 74 लाख रूपए है।
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने रविवार को बताया कि आरोपित तस्कर ट्रेन के एस-6 के बर्थ संख्या 49 पर दुर्गापुर से मिर्जापुर स्टेशन तक की यात्रा कर रहा था। इस बीच हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 22912 में गोल्ड बार स्मगलिंग की सूचना डीआरआई को मिली थी। सूचना के आधार पर कोच में छानबीन की गई। इस क्रम में यात्री मनोज कुमार पाठक की तलाशी लेने पर 2 गोल्ड बार कमरबंद से बरामद हुआ है।
डीआरआई पटना के अनुसार गोल्ड बार विदेशी मूल का था तथा तस्करी के माध्यम से भारत लाया गया है। बरामद उक्त गोल्ड बार का अनुमानित मूल्य डीआरआई पटना द्वारा 74,16000/-रुपए बताया गया, डीआरआई पटना द्वारा उक्त छापेमारी एवं बरामदगी के संबंध में रेल सुरक्षा बल गया के साथ एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करते हुए उक्त गोल्ड बार की तस्करी करने वाले व्यक्ति तथा बरामद गोल्ड बार को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु पटना ले जाया गयाछापेमारी दल में धीरेंद्र कुमार, सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, डीआरआई के अलावे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विक्रम देव सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामसेवक और अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह और रवि कमल, आरक्षी शशि शेखर व नरेंद्र कुमार, एचके ठाकुर, सुभाष चंद्र सिंह व दीपक ओझा शामिल थे।