रांची। अपराधियों ने चुटिया थाना क्षेत्र के साईं कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विनय कुमार भगत से 50 लाख रूपए की रंगदारी की मांग की गई है। रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने के धमकी दी गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रॉपर्टी डीलर विनय कुमार की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि 9 जनवरी को अज्ञात व्यक्तिय ने व्हाट्सएप मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी है। अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है। उसने यह भी बताया कि उसके एक मित्र से भी 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक अपराधी की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
दूसरी ओर चुटिया पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों लोग राकेश कुमार केसरी और गुड्डू दास चुटिया के ही रहने वाले हैं। इनके पास से 12 बोतल शराब बरामद हुई है जानकारी अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी से आ रहे दो संदेहास्पद लोगों को रोका गया। तलाशी में स्कूटी में शराब मिली। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि शराब नकली है और ब्रांडेड बोतल में भरकर बेचते हैं।