भोजपुर। बिक्रमगंज पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और आधुनिक तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से रोहतास जिले के अस्कामिनी नगर में हुए चर्चित राहुल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो सुपारी किलरो को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा को भी भोजपुर जिले के हसन बाजार स्थित रेलवे लाइन के निकट से बरामद किया गया है। गिरफ्तार सुपारी किलरो में कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार उर्फ शुभम कुमार व मोहनिया थाना क्षेत्र के रॉकी कुमार उर्फ रोहित कुमार शामिल है।
बिक्रमगंज के डीएसपी शशि भूषण शर्मा ने सोमवार को बताया कि राहुल की हत्या 6 जनवरी को प्रेम प्रसंग में की गई थी। डालमिया नगर के प्रयाग बिगहा निवासी प्रिंस ने राहुल की हत्या के लिए दोनों किलरो को सुपारी दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कैमूर के युवक हिमांशु ने मध्यस्थता की थी और सुपारी किलरो को पैसे उपलब्ध कराया था।
हत्या के लिए 4 लाख रूपए देने की बात पक्की हुई थी, जिसमें 15 हजार रूपए अग्रिम राशि के तौर पर किलरो को दी गई थी। प्रिंस ने हत्याकांड का ताना-बाना बुना था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर जब प्रिंस को उठाया तो उसने सारा राज उगल दिया। इसके बाद दोनों किलरो को गिरफ्तार किया गया। हत्या में प्रयुक्त हथियार को किलरो ने रेलवे लाइन के पास जमीन में खुदाई कर गाड़ दिया था।
मालूम हो कि डालमिया नगर थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा निवासी राहुल की हत्या किराए के मकान में कर दी गई थी। इस दौरान राहुल का दोस्त हिमांशु यादव भी घायल हो गया था।