मोतिहारी। एयरफोर्स के अधिकारी आदित्य उर्फ आलोक तिवारी के शव को तिरंगे से लिपट कर रविवार को शव यात्रा निकाली गई। एयरफोर्स की धुन पर शव यात्रा निकलते ही हजारों की आंखें नम हो गई। दरभंगा और गोरखपुर से पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारियों ने राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। मालूम हो कि शुक्रवार की शाम संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आदित्य की हत्या चाकु से गोदकर कर दी थी। इससे पूरे इलाके में क्षोभ है।
इधर आदित्य हत्याकांड में शराब कारोबारियों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। आदित्य के पिता चंदेश्वर तिवारी ने 7 नामजद सहित 20- 25 अज्ञात शराब कारोबारियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि शराब का कारोबार करने वाले गिरोह हमारे खेत में रास्ता बना कर शराब लाने का काम कर रहे थे। जिससे फसल बर्बाद हो रहे थे। इसका विरोध करने पर आदित्य की हत्या कर दी गई।
एसएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी हो रही है। वहीं केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, पूर्व विधायक सचिंद्र सिंह, समाजसेवी आलोक शर्मा, भाजपा नेता मयंकेश्वर सिंह, राजद नेता बबलू देव, रवि सिंह सहित अनेक संगठनों ने हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।