नालंदा। दीपनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फिरौती के लिए अपहरण कांड का उद्भेदन करते हुए गुरुवार को बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद स्थित शंकर कुमार के मकान से अपहृत बाल्मीकि कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। मौके से मकान में किराए पर रह रहे अपहर्ता चंकी थाना क्षेत्र के सुमित कुमार एवं चोरों ओपी क्षेत्र के नितीश कुमार उर्फ रॉकी सोनार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। सुमित ग्रेजुएशन का स्टूडेंट और नीतीश चालक का काम करता है।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि अपहरण की घटना 4 जनवरी की है। थाना क्षेत्र के जोरापुर निवासी सुमन देवी ने 5 जनवरी को अपने पति के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उनके द्वारा बताया गया कि उनके पति बाल्मीकि कुमार 4 जनवरी को मोटरसाइकिल से बिहारशरीफ के लिए निकले थे, जो वापस नहीं आए। देर शाम को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा कि तुम्हारे पति मेरे कब्जे में है। 15 लाख रुपए लेकर मोरा तालाब के पास आ जाओ नहीं तो तुम्हारे पति की हत्या कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 6 मोबाइल सेट सहित उस सिम को भी बरामद किया गया है जिसका उपयोग फिरौती मांगने के लिए किया गया था। डीएसपी ने बताया कि अपहर्ताओं ने अपहृत के साथ मारपीट कर धमकाते थे। समय पर कार्रवाई नहीं होने पर अपहृत की जान भी जा सकती थी।