समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से जनकपुर होते हुए नेपाल के कुर्था तक ट्रेन परिचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है। नेपाल सरकार को ट्रेन परिचालन की घोषणा करनी है, जो इसी माह कभी भी हो सकती है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र में खुशी की लहर है। मालूम हो कि 7 साल बाद भारत नेपाल के बीच फिर से रेल सेवा शुरू होने वाली है।
जानकारी अनुसार भारतीय गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इस अंतर्राष्ट्रीय रेलखंड का निरीक्षण कर लिया गया। अब जनवरी माह में ही नेपाल सरकार ट्रेन परिचालन की घोषणा करेगी। ट्रेन परिचालन को लेकर परिचालन सहित मेंटेनेंस के अधिकारी कर्मी जनकपुर धाम पहुंच चुके हैं। मेंटेनेंस कार्य भी शुरू हो गई है। इस्कॉन के जीएम रवि सहाय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नेपाल रेलवे की ओर से अनुबंधित कोंकण रेलवे के इंजीनियर जयनगर से कुर्था नेपाल तक परिचालन व मेंटेनेंस के लिए जा चुके हैं। अधिकारियों का दल स्पेशल ट्रेन में बैठकर जयनगर-जनकपुर कुर्था नेपाल रूट का विंडो निरीक्षण किया और तैयारी से संतुष्ट दिखें। ट्रेन का परिचालन नए वर्ष में शुरु होने से मिथिलांचल के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। वहीं जनकपुर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा।