सिमडेगा। कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा बाजार के पास मॉब लिंचिंग की घटना में युवक संजू प्रधान को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान शुवम बुढ़ो समेत 15 लोगों पर नामजद तथा 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सखुआ पेड़ की लकड़ी काटने को लेकर नाराज उन्मादी भीड़ द्वारा युवक को घर से बाहर निकालकर जिंदा जलाने की घटना थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई थी।
कई सार्वजनिक पेड़ों को काटकर बेचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने संजू प्रधान को मारपीट कर अधमरा कर दिया और फिर आग के हवाले कर दिया था। घटना के समय मृतक की मां व पत्नी भीड़ के आगे हाथ जोड़ती रही, लेकिन भीड़ किसी की नही सुनी। इस घटना के बाद से ही गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्वयं सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज इस पर नजर बनाए हुए हैं।
एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण ग्रामीणों की धार्मिक भावना आहत होना प्रतीत होता है। हालात न बिगड़े इसलिए पुलिस फिलहाल कार्रवाई से बच रही है। थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि संजू प्रधान ने जून-दिसंबर 2021 के बीच इमली समेत सखुआ के 16 पेड़ काटकर बेच दिया। इसकी जानकारी थाना और वन विभाग को दी गई थी। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर ग्रामीणों ने बैठक कर पेड़ चोरी को रोकने की बात की थी। लेकिन कुछ लोग आक्रोशित हो उठे और यह घटना हो गई।