बेतिया। पुलिस ने नेपाल के बीरगंज के स्वर्ण व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद से 10 लाख रूपए की ठगी करने के मामले का उद्देदन कर एक महिला काजल देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ठगे गए कुल रूपए भी बरामद कर लिए गए है। जबकि मुख्य अभियुक्त और गिरफ्तार महिला के पति विपिन पांडेय फरार है।
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सोमवार को बताया कि खैरटिया निवासी मुख्य अभियुक्त व घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेतिया के रहने वाले अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सुरेंद्र प्रसाद को सोने का बिस्कुट सस्ते दामो में दिलाने के नाम पर झांसा देकर यहां बुलाया था। इस पर झांसे में आकर स्वर्ण व्यवसायी 25 दिसंबर को बेतिया आया था।
सुप्रिया रोड पर उसे राजू नामक युवक मिला और उसे मुख्य अभियुक्त विपिन पांडेय के घर ले गया। विपिन ने वहां व्यवसायी को सोने के पांच बिस्कुट दिखाए। 30 लाख रूपए में लेनदेन तय हुई। इस पर विपिन पांडेय ने स्वर्ण व्यवसायी से कहा कि 10 लाख रूपए नगद और 20 लाख रूपए का चेक देकर सोने की बिस्कुट ले जा सकते है है। इस झांसे व लालच में पड़ कर व्यवसायी ने वीरगंज के हवाला व्यापारियों से संपर्क किया। तब उसे वाट्सएप पर एक सौ रूपए के नोट का नंबर आया। इस नंबर को दिखाकर व्यवसायी ने सागर पोखरा के समीप एक ठिकाने पर दिखाकर 10 लाख रूपए उठाकर विपिन पांडेय को दे दी थी।