मुजफ्फरपुर। औद्योगिक क्षेत्र बेला के मोदी नूडल्स फैक्टरी में रविवार को हुए बॉयलर विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। डीएम प्रणव कुमार ने हि.स. कोबताया कि मोदी नूडल्स बनाने वाली एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से सात लोगों की मौत हुई है, जबकि छह से सात अन्य घायल हो गए। ज्यादातर लोग विस्फोट और भाप के कारण मारे गए और कुछ इमारत के मलबे के नीचे दब गए। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। , शव बुरी तरह झुलस चुके हैं। घटना के सही कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। डीएम ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इमारत की मशीनें और एस्बेस्टस शीट की छत उड़ गई और आसपास की फैक्टरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग फौरन मौके पर जमा हो गए।
डीएम ने कहा कि एसडीआरएफ व अन्य स्थानीय टीमें पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। विस्फोट की सूचना के बाद दमकल की पांच टीम और आपातकालीन सेवाओं को भी मौके पर भेजा गया। कई मजदूरों के फैक्टरी के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंचे मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने मीडिया को बताया कि टीम ने अब तक मलबे से सात शव बरामद किए हैं, जबकि अन्य सात घायलों को इलाज के लिए श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) ले जाया गया है। मृतकों के शरीर इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि अभी तक केवल दो व्यक्तियों की पहचान हो सकी है। एफएसएल टीम और अन्य स्थानीय स्रोतों की मदद से हम अन्य मृतकों के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कारखाने में अधिकतम लोग स्थानीय लोग हैं, जो कारखाने में दैनिक वेतन भोगी का काम करते हैं। हमने अधिकारियों से सभी मृतकों और घायलों की सूची तैयार करने को कहा है. मौके पर दमकल की एक टीम भी तैनात है।
उन्होंने बताया कि बॉयलर विस्फोट का असर पास की दो अन्य फैक्टरियों तक भी पहुंच गया है और उन सभी की जांच की जा रही है। पास की फैक्टरियों में घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार नियंत्रण कक्ष और बॉयलर नियंत्रकों द्वारा की गई अनियमितताओं के कारण भट्टी में विस्फोट हुआ, जिसके बाद बॉयलर में विस्फोट हो गया। अनुमान है कि इसमें अनियंत्रित ईंधन डाला गया था, जिससे दबाव बढ़ गया। नियंत्रण कक्ष ने दबाव की जांच नहीं की, जिससे भट्टी में विस्फोट हुआ, जिसके बाद बॉयलर इकाई में विस्फोट हो गया। विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों और फैक्टरी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
एसएसपी ने बताया कि स्नैक्स और नूडल्स बनाने वाली फैक्टरी विकास मोदी और श्वेता मोदी की है। यह 2006 से मुजफ्फरपुर में संचालित किया जा रहा था। यह बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्नैक्स की आपूर्ति करता है। मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि सात घायलों की पहचान नरकटियागंज निवासी विशाल व उसके साले ओम प्रकाश (30), मधुबनी के हरलाखी निवासी विवेक कुमार सदा, शिवहर नगर थाना क्षेत्र के सत्यम कुमार (20) के रूप में हुई है। इसके अलावा मधुबनी के नवतुर घुरवंती के महादेव और मधुबनी के कुंदन के रूप में हुई है।